उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक अहम अपडेट सामने आई है। इस सप्ताह प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में जहां मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं अंतिम दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताह के अधिकतर दिनों में प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। हालांकि 17 और 18 जनवरी को कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
मैदानी क्षेत्रों में पूरे सप्ताह घना कोहरा और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कई इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पाले के बढ़ते असर से ठंड और अधिक तेज हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी से 16 जनवरी तक उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान किसी भी जिले में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। हालांकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के मैदानी इलाकों के साथ-साथ उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों के 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा।




