मामूली कहासुनी पर बाइक सवारों ने बोलेरो सवार पर झोंका फायर, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। ओवरटेक को लेकर बोलेरो एवं मोटरसाइकिल सवार में हुई मामूली कहासुनी के बाद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बोलेरो सवार पर फायर झोंक दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

चोमेला निवासी साजिद अली पुत्र साबिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन सितंबर की रात्रि वह अपने बोलेरो से घर चोमेला जा रहा था कि तभी जेल कैंप रोड इंटर कॉलेज के सामने नजरान अपने मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए ओवरटेक करने के प्रयास में उनके गाड़ी के सामने आ गया। जहां पर दोनों में मामूली कहासुनी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी के बेहतर समन्वय और प्रबंध तंत्र विकसित कर किया जा सकता है प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों का सामनाः सीएम

जैसे ही साजिद अली नगर के युवराज होटल के निकट पहुंचा तो पीछे से मारुति स्विफ्ट कार पर सवार होकर आए सजी, जीशान, फरमान, खालिद व चुन्नू ने उनके गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की। जब उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी तो सजी व खालिद ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दी। जिससे उसकी गाड़ी को काफी क्षति हुई। साजिद अली ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में अपनी जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।