बाइक सवार स्नेचरों ने म‌हिला के गले से झपटी चेन, पुलिस स्नेचरों की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र बाईक सवार युवकों ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

छत्तरपुर क्षेत्र दुर्गा एम्पायर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उसकी पत्नी 27 अगस्त शाम को नैनीताल रोड विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क किनारे खड़ी। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे बाईक पर सवार दो युवक पत्नी के नजदीक पहुंचे और पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली। शोर शराबा मचाने पर लोग एकत्रित होने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने सात मोर्चों के लिए प्रदेश प्रभारियों की घोषणा, देखें सूची

बाईक सवार मौके से रफूचक्कर हो गए। हालांकि लोगों ने बाईक सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया, मगर बाईक सवार भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने अंकित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Ad_RCHMCT