इस इलाके में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की हुई मौत, आरोपी चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। यहां सिडकुल थाना क्षेत्र से दुःखुद खबर सामने आई है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-शराब पीकर रेलवे फाटक पर किया हंगामा, वायरल वीडियो पर SSP ने लिया संज्ञान, चार युवक हिरासत में

जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र किशनलाल अपने मामा रवि कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी माजरा सहारनपुर के साथ बाइक पर रसूलपुर जा रहे थे। रसूलपुर टोंगिया के पास पहुंचते ही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में अफसर 'ग़ायब'! डीएम का कड़ा रवैया, अब होगी सख्त कार्रवाई

यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने म़ृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि मृतक के भाई शुभम की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Ad_RCHMCT