रामनगर-नव प्रभात सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।।
रामनगर-आज रविवार को नव प्रभात सोसायटी द्वारा काशी चैरिटेबल ब्लड ट्रस्ट के तत्वधान में ग्राम कानियां के पंचायत घर प्रांगण मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत,ग्राम प्रधान कानियां सुनीता घुघत्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरण रावत,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री बलदेव रावत,सुरेश घुघत्याल,सुबोध चमोली,तेजेश्वर घुघत्याल,यतिन रौतेला, मनमोहन सिंह बिष्ट आदि की उपस्तिथि मे किया गया।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने सम्बोधन मे रक्त की महत्ता एंव आवश्य्कता पर युवाओ से अनुरोध करा की इस मुहीम मे किसी भी अन्धविश्वास एंव किसी भी कुरीति को दरकिनार कर बध-चढ़कर भाग ले।
शिविर मे स्थानीय युवाओ के सहयोग से 35 यूनिट रक्त एकत्रित्र किया गया।शिविर को सफल बनाने मे ट्रस्ट के वीर सिंह के नेतुत्व मे सभी ट्रस्ट कमियों सहित स्थानीय युवाओ विनोद करगेती,यतिन पाठक,नमन बेलवाल,रजत ध्यानी,कमलेश पांडेय,विक्की शर्मा,महेश मठपाल,ललित शर्मा आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।


