रामनगर में गर्लफ्रेंड को लेकर खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गर्लफ्रेंड को लेकर चले आ रहे आपसी तनाव के चलते दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

यह घटना नैनीताल जनपद के रामनगर के ट्रक यूनियन कार्यालय के सामने रात करीब 11:30 बजे घटित हुई। जहां गूलरघट्टी निवासी सिकंदर और लूटबढ़ निवासी अविनाश उर्फ चुई के गुट आमने-सामने आ गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, सिकंदर की गर्लफ्रेंड को अविनाश द्वारा फोन कर परेशान किया जा रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में उत्तरायणी पर्व: भव्य शोभायात्रा के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में सिकंदर गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि अविनाश के पक्ष का युवक मोहम्मद सारिम (23 वर्ष), पुत्र अशरफ अली, निवासी मल्ला बेड़ाझाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे रामनगर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की आत्महत्या मामले में SSP ने दिखाई सख्ती, दरोगा-एसआई निलंबित, 10 लाइन हाजिर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारिम के सीने पर नुकीले हथियार से हमला होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में किसान आत्महत्या केस, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सैनी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT