कैंची धाम मेले की तैयारियों का कुमाऊं कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

भवाली। विश्व प्रसिद्ध श्री नीम करौली बाबा कैंची धाम मेले के सफल आयोजन के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, शौचालय और पेयजल की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कोरोना और डेंगू ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, अलर्ट जारी

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निजी वाहन लेकर मेले में न आएं, बल्कि निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर शटल सेवा का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ की सटीक कार्यवाही, 52 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

मेले में सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन और CCTV कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस बल पूरी सतर्कता से तैनात है और भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा एवं मार्गदर्शन में लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी मंत्रिमंडल की बैठक, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

कैंची धाम मेला श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।

Ad_RCHMCT