बॉलीवुड बेस्ट चाइल्ड इन्फल्यूनसर 2024 के अवार्ड से सम्मानित हुवे सोमांश

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal

उत्तराखंड से अपने डांस की शुरुवात करने वाले और आज बॉलीवुड मे अपना सिक्का जमाये हुवे 10 वर्षीय रामनगर निवासी सोमांश डंगवाल बेस्ट चाइल्ड इन्फलूंसर 2024 के अवार्ड से बॉलीवुड कार्यक्रम इमपेक्ट डिजिटल बेस्ट इन्फलूंसर मे सम्मानित किये गए।

जिससे सोमांश तो गौरानवित हुवे ही वही उनके माता पिता और परिवार बेहद ही ख़ुश है,आपको बताते चले बॉलीवुड मे चाइल्ड एक्टर सोमांश सिंह डंगवाल जिन्हें लोग लिटिल चैम्प के नाम से जानते है, जिन्होंने आज बॉलीवुड में कई फिल्में,ट्राय पीरियड, मामला लीगल है,मूवी,सोंग्स व टीवी सीरियल्स किए हुए हैं,जिसमे यसोदा के नन्द लाला, खाना खजाना, सास बहु बेटी,बिग बॉस,किचन किंग,आदि शामिल है,सोमांश सबसे पहले इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता बने।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः सीसीटीवी ने खोली पोल, सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर वाहन चोर 

उसके बाद डांस दीवाने सीजन 3 में फ़ाईनलिस्ट व जूनियर केटेगरी मे विजेता बने, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं कि उनसे पूरे उत्तराखंड में कोई भी अछूता नहीं है,खास बातचीत मे भुवन सिंह डंगवाल जी ने बताया सोमांश की इस उपलब्धि पर वो और उनका पूरा परिवार खासा उत्साहित है,सोमांश की इस तरह से बढ़ती हुवी उपलब्धिया और उनका काम आज हमें ही नहीं पुरे बॉलीवुड मे अपनें शहर और प्रदेश को भी आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा सोमांश जब से मुंबई गया है और उसने वहाँ बॉलीवुड मे काम करना शुरू किया है तब से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा, अभी वह कई मूवी कर रहा है, आईपीएल सीजन 18th मे बतौर एनकर काम कर रहा है,उसने यही नहीं बल्कि बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्य किए हैं वह कई तरह के कार्यों में अपना योगदान देते हैं, सामाजिक कार्यों में विकलांग बच्चों को वस्त्र खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना, गरीबों को खाना खिलाना, गरीबों में कपड़े बांटना, सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम करवाना, समाज में रह रहे ऐसे लोग जो किसी कारणवश आहत है या परिवार पालन पोषण पूर्ण करने में सक्षम नहीं है उनकी मदद करना,और सबसे महत्वपूर्ण प्रकृति में अपना योगदान देना टीम कल्पतरू के तहत पिता भुवन सिंह डंगवाल और पुत्र सोमांश सिंह डंगवाल को जब भी समय मिलता है वह इस अवसर को नहीं छोड़ते और वृक्ष लगाने में अपनी भूमिका निभाते हैं,वृक्ष लगाने के साथ-साथ जंगलों में साफ सफाई का काम भी आप टीम कल्पतरू के साँथ बखूबी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

बाहर से आए पर्यटकों द्वारा या स्थानीय लोगों द्वारा की गई गंदगी जैसे कांच की बोतल,रैपर्स,इस तरह के कूड़े का निस्तारण किया जाता है उस पर भी वह अपना पूरा योगदान करते हैं, आज वह क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसे वह हमारे बुजुर्ग प्रिंसिपल रिटायर्ड कुबेर सिंह अधिकारी अध्यक्ष कल्पतरु अतुल मेहरोत्रा, नेकी की दीवार के संस्थापक ताराचंद घिल्डियाल जैसे लोगों को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।

Ad_RCHMCT