Corbetthalchal रामनगर- बाल विकास परियोजना विभाग के अंतर्गत रामनगर के सेक्टर नगर पालिका की सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट के नेतृत्व मे मीरा भारती आंगनवाड़ी संचालिका के आंगनवाड़ी केन्द्र हरिजन बस्ती बम्बाघेर मे वीर बाल दिवस कार्यक्रम पुरे उल्लास के साथ मनाया गया है।
जिस क्रम मे यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट के नेतृत्व मे पूरे उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना सेक्टर नगर पालिका क्षेत्र की सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट व सुपरवाइजर खष्टी गोस्वामी ने सयुंक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम मे मौजूद बच्चो को श्री गोविंद सिंह जी के साहिबजादो के बलिदान दिवस पर उनको नमन करते हुए श्री गोविंद सिंह जी के पुत्रों द्वारा अल्पायु मैं किए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वही बच्चो, किशोरी बालिकाओं ने चित्र कला प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता व पेंटिंग कराई गई इस कार्यक्रम मे सुपरवाइजर ने किशोरी बालिका वह उनके अभिभावकों को विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट, खष्टी गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीरा भारती, पूनम गोला, चांदनी, ममता भंडारी, वीनिता रानी, अज़रा, कंचन पाल आंगनवाड़ी सहायिका भावना पंत, प्रीती कश्यप, तारा व अभिभावक नरगिस, शहनाज़, नाजमीन, भावना आर्या, सोफिया आदि मौजूद रहे।




