BREAKING-यहाँ कोतवाली पुलिस ने 14 जुआरियों को 18920 रुपए व ताश की गड्डी के साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – प्रीति प्रियदर्शनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सट्टा बाजार व जुआ के अभियान प्रचलित है विगत कुछ दिनों में दिवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध सट्टा व जुआ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एएसपी / क्षेत्राधिकारी लाल कुआं व प्रभारी निरीक्षक व एस एस आई कोतवाली लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में गुरुवार को सुरेंद्र प्रसाद के खाली पड़े निर्माण दिन मकान के पीछे बिंदुखत्ता थाना लालकुआं से 14 व्यक्तियों को ₹18920 रुपए मय ताश की गड्डी के साथ उनको उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर लगे अंकुश, पुराने वालों पर भी हो कार्रवाईः डीएम

अभियुक्त गण

1- राजपाल बिंदुखत्ता कोतवाली लाल कुआं उम्र 27 वर्ष
2- श्याम सिंह कोरंगा निवासी उपरोक्त उम्र 39 वर्ष
3- नारायण निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष
4- रमेश सिंह निवासी उपरोक्त
5- ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष
6- मुकेश राजभर उपरोक्त उम्र 33 वर्ष
7- कलजीत पुत्र निवासी उपरोक्त उम्र 37 वर्ष
8- शिव कुमा निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
9- गोविंद प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
10- गौरव बिष्ट उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
11- पुष्कर कोरंगा निवासी उपरोक्त
12- दीवान सिंह उपरोक्त उम्र 55 वर्ष
13- सुरेश सिंह निवासी शीशम भुजिया लाल कुआं उम्र 26 वर्ष
14- धर्मपाल निवासी शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

पुलिस टीम
1- एसएचओ संजय कुमार
2- एसएसआई हरीश पुरी
3- उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता
4- कांस्टेबल गंगा सिंह
5- कांस्टेबल कमल बिष्ट
6- कांस्टेबल दयाल नाथ
7- कांस्टेबल राजेश कुमार
8- कांस्टेबल प्रकाश बिष्ट
9- कांस्टेबल सतनाम सिंह