BREAKING-रामनगर के चुकम गांव मे राहत सामग्री लेकर पहुँचा हैलीकॉप्टर,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगह रास्ते बन्द हुए तो कहीं घरों में भी पानी घुस गया। राज्य में आफत की बारिश से बहुत नुकसान हुआ तो कहीँ गांव के गांव इस आफत की बारिश में डूब गये। ऐसा ही मामला नैनीताल जिले के रामनगर विकास खण्ड के चुकम गांव से है जहाँ पूरा गांव ही कोसी के पानी मे डूब गया।जैसे ही प्रशासन को पता लगा कि चुकुंम गांव में 50 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिला प्रशासन ने चॉपर के जरिये पहुचाई राहत सामग्री।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम


जैसे ही बुधवार को पता लगा कि रामनगर से 25 किलोमीटर दूर चुकुंम गांव में 2 दर्जन से अधिक परिवार फंसे हुए हैं, जिसमें 50 से 60 ग्रामीण है। उत्तराखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन फानन में एक हैलीकॉप्टर से आज शाम राहत सामग्री पहुंचाई गई खाद्य सामग्री के लिए रामनगर से विधायक दीवान सिंह बिष्ट चुकुंम गांव के कोसी नदी के दूसरे छोर में पहुंचे। बता दें कि हल्द्वानी से एक हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री मंगवाई गई और उस हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री चुकूम गांव पहुंचाई गई। चुकुंम गांव के ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचा दी गयी है। वहीं दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि अब इस गांव को की विस्थापना करने को लेकर में प्रदेश सरकार से मांग करूंगा और अब उनका यहां से विस्थापन होना एक गंभीर समस्या बन गया है। क्योंकि कई घर ग्रामीणों के बह चुके है, उन्होंने कहाँ जहां ग्रामीणों के घर थे आज वहाँ नदी बह रही है। उन्होंने कहाँ अब में भी चाहता हूं कि यह गांव विस्थापन होना चाहिए और सरकार से भी निवेदन करना चाहता हु कि इस गांव को विस्थापन कर देना चाहिए। वहीं हैलीकॉप्टर द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री भेजी गई।

Ad_RCHMCT