BREAKING-देर रात गहरी खाई मे गिरी कार,चालक घायल, घायल को फायर के जवानों ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-देर रात गहरी खाई मे गिरी कार,चालक घायल, घायल को फायर के जवानों ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल।।

20 मीटर खाई में गिरी वाहन में सवार चालक को फायर सर्विस नैनीताल द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल निकाल कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया।

शनिवार की मध्य रात्रि समय 23:20 पर फायर स्टेशन नैनीताल पर वायर लैस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बजून रामनगर रोड नैनीताल, के पास एक वाहन गिरने की सूचना प्राप्त होते ही

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो, एक कार रोड से 20 मीटर गहरी खाई में गिरी थी जिसमें चालक हेम चन्द्र उम्र 32 वर्ष फसा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

जिसे फायर रेस्क्यू यूनिट द्वारा, कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई में जाकर उक्त व्यक्ति खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था स्थानीय जनता द्वारा फायर सर्विस द्वारा किए गए त्वरित कार्य की प्रशंसा की गई। फायर सर्विस टीम बाद समाप्त रेस्क्यू कार्य कर वापस फायर स्टेशन पर उपस्थित हुवे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

टीम फायर स्टेशन नैनीताल
1 fsso चंदन राम आर्य
2 Lfm प्रकाश चन्द्र कांडपाल
3 DVR जयप्रकाश आर्य
4 Fm मनोज भट्ट
5 Fm जितेंद्र कुमार
6 Fm राजेंद्र सिंह।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali