ब्रेकिंग:-यहाँ गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत,परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

जनपद देहरादून- सहिया के पास एक बाइक सवार खाई मे गिरा, SDRF ने किया शव बरामद

शनिवार को थाना चकराता द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति
खाई मे गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम ASI योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

SDRF टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वाहन संख्या :- UK07DA5660

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

मृतक का नाम :- रणवीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह,उम्र – 27
निवासी :देहरादून

SDRF टीम का विवरण ASI योगेंद्र सिंह भण्डारी,आरक्षी बारू सिंह,आरक्षी धजवीर चौहान,आरक्षी दिनेश चौहान,आरक्षी नवीन रावत,पैरामीडिक्स अनुज,चालक नीरज मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT