ब्रेकिंग:-अज्ञात कारणों के चलते रात्रि में डाक्टर ने नहर मे लगाई छलांग, मौत,SDRF ने किया शव बरामद।

ख़बर शेयर करें -

जनपद देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्तिनहर में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, SDRF ने किया शव बरामद।

आज रविवार को क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डाकपत्थर क्षेत्र में शक्तिनहर में रात्रि में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है, जिसका कोई पता नही चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

उक्त सूचना पर SDRF टीम हे0का0 सुरेश तोमर के हमराह मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए शक्ति नहर से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश की चेतावनी ‌के बीच इस जिले के स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति डॉक्टर था तथा विकासनगर में ही इनका क्लिनिक था,जोकि स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

मृतक का विवरण:-

उक्त व्यक्ति डॉ0 हंसराज अरोड़ा पुत्र बीरभान अरोड़ा, निवासी विकासनगर।

SDRF टीम का विवरण:-हे0का0 सुरेश तोमर,का0 विक्रम,का0 प्रेम सिंह,का0 अमीचन्द,का0 रजत तोमर,का0 लक्ष्मण सिंह,का0चा0 सुनील तोमर मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT