BREAKING-मोहान बैरियर पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली से पहाड़ों को लाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार,वाहन सीज।।

ख़बर शेयर करें -

भतरौजखान पुलिस ने बोलेरो टैक्सी में 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे 01 युवक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

भतरौंजखान पुलिस टीम द्वारा आज रविवार को मोहान बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK04TB 2457 बोलेरो को रोककर चैक किया गया तो 01 युवक के

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

कब्जे से 02 पेटियों में 24 बोतल ROYAL CHALLENGE PREMIUM RESERVE WHISHKY मार्का अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 15,000 रु0 की बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि आरोपी युवक यह अवैध शराब दिल्ली से खरीदकर पहाड़ों मे बेचने के लिए ला रहा था ।
गिरफ्तार युवक का नाम
सूरज सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह निवासी- घनियाल बल्ला पो0 जौरासी थाना चौखुटिया अल्मोड़ा ।
बरामदगी
02 पेटियों में 24 बोतल ROYAL CHALLENGE PREMIUM RESERVE WHISHKY मार्का अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 15,000 रु0
पुलिस टीम 1. उ0नि0 विनोद घई

  1. कानि0 जितेन्द्र सिंह
  2. कानि0 दीप कुमार
Ad_RCHMCT