BREAKING-सैर को हो जायें तैयार,खुल गया विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर, उत्तराखण्ड – विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ठ ने रेबन काट कर किया।सोमवार से पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है।

आपको बता दें कि बरसात के मौसम के चलते 15 जून को बंद कर दिया जाता है और हर वर्ष जोन को पर्यटकों के भ्रमण के लिए हर वर्ष 15 नवंबर को खोल दिया जाता है। सोमवार को ढिकाला जोन के भ्रमण के लिए पहुंचे पर्यटक काफी उत्साहित थे जोन के भ्रमण के बाद पर्यटकों ने पार्क के सौंदर्य का जहां एक और भरपूर आनंद लिया तो वही वन्य जीवों के दर्शन होने के बाद पर्यटक काफी उत्साहित दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

वहीं रेंजर ने बताया कि सोमवार को पहली पाली में चार कैंटर और 11 जिप्सी से 165 पर्यटकों को इस जोन में प्रवेश दिया गया उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी कोविड के नियमों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है तो वही पर्यटकों को भी पार्क के नियमों की जानकारी दी गई है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब पर्यटक यहां पर रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली नंबर की कार से मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

इस अवसर पर विधायक पर्यटन समिति प्रतिनिधि मदन जोशो,विधानसभा मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा व उपनिदेशक कल्याणी, ढिकाला रेंज अधिकारी राजेन्द्र सिह चक्रायत, सर्पदुली रेंज अधिकारी जय पाल सिह रावत, इको टूरिज्म रेंज अधिकारी ललित आर्या आदि उपस्थित थे।