चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 23 अगस्त 2022 को रात्रि 12:30 AM पर एक मादा गुलदार कुत्ते के शिकार के लालच में लक्ष्मीकांत पुत्र परमानंद ग्राम फतेहपुर, पोस्ट ऑफिस- कोटाबाग जिला नैनीताल के घर के अंदर घुस गया।
गुलदार के डर से घर के सदस्यों द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को कमरे में ही बंद कर दिया गया।
सूचना प्राप्त होने पर प्रभागीय वन अधिकारी,रामनगर वन प्रभाग, कुंदन कुमार के निर्देशन में कालाढूंगी राजी देचौरी राजी व फतेहपुर राजी के कार्मिकों की टीम पिंजरो के साथ मौके पर भेजी गई।
गुलदार को पिंजरे में रेस्क्यू करने हेतु टीम द्वारा दरवाजा खोलकर पिंजरा दरवाजे पर लगाया गया। काफी प्रयासों के बाद भी गुलदार पिंजरे में नहीं आने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा को मौके पर बुलाया गया।
अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण मादा गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जाना अति आवश्यक था। मौके की परिस्थितियों को देखते हुए मादा गुलजार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पिंजरे में रखा गया तथा पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा व डॉ राजीव कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी कालाढूंगी नैनीताल द्वारा मादा गुलदार का संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिसमें मादा गुलदार उम्र लगभग 6-7 वर्ष की पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गई। गुलदार के स्वस्थ पाए जाने पर होश में आने के पश्चात कालाढूंगी रेंज, फतेहपुर रेंज के स्टाफ एवं दोनों पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में गुलदार को सुरक्षित आबादी से दूर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।


