BREAKING-पुलिस को मिली सफलता,58 नशे के इंजैक्शन के साथ एक महिला को किया गिरफ़्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING- 58 नशे के इंजैक्शन के साथ एक महिला को किया गिरफ़्तार।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सकुशल एंव बिना किसी प्रलोभन लालच के सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को अपने

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

रविवार को हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 नशे के इंजैक्शन तस्करी करते हुये 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-43/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। महिला अभियुक्ता को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी,उ0नि0 सुनीता कुवर,कानि0 दिलशाद अहमद मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT