BREAKING-काशीपुर निवासी 05 साल की बच्ची को पीरुमदारा चौकी पुलिस ने पहुंचाया उसके घर, परिजनों ने जताया आभार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-काशीपुर निवासी 05 साल की बच्ची को पीरुमदारा चौकी पुलिस ने पहुंचाया उसके घर, परिजनों ने जताया आभार।।

काशीपुर निवासी 05 साल की बच्ची को नैनीताल पुलिस ने पहुंचाया उसके घर, परिजनों ने जताया आभार।।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

बीते दिवस रामनगर थाने की पीरुमदारा चौकी पुलिस को पीरुमदारा क्षेत्र में चेकिंग करते समय 01 नाबालिक बच्ची अकेले घूमते हुए मिली।

लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम निवासी गड़ी नेगी, सरकारी अस्पताल के पीछे कुंडा उधमसिंहनगर बताया गया। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क साधा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम: 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका

चौकी में नियुक्त महिला कानि0 पार्वती रावत के द्वारा नाबालिक बच्ची को उसके मामा ताहिर पुत्र शहनाज शाह निवासी ढेला बस्ती गंगे बाबा रोड चौकी कटोरा ताल, कोतवाली काशीपुर के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का किया धन्यवाद।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

बरामदगी टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी, प्रभारी चौकी पीरूमदारा,महिला कांस्टेबल पार्वती रावत,कॉन्स्टेबल प्रयाग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT