BREAKING-चौखुटिया के रेवाड़ी में भारी उत्साह के बीच पांडवलीला का समापन,18 दिन तक चली लीला में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने का अनोखा प्रयास।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया( गणेश जोशी) – रेवाड़ी में अट्टठारह दिन तक चली पांडवलीला शनिवार को समाप्त हो गई। आतिशबाजी के बीच पांडवों के जयकारे के साथ आयोजन का समापन हुआ। पूरी पांडव लीला रात्रि में हुई जबकि समापन ‌शनिवार को भारी उत्साह के बीच दिन में हुआ। इस मौके पर हुए मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की।


रेवाड़ी में ग्राम पंचायत रेवाड़ी व बिजरानी के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांडव लीला शनिवार को भव्य आयोजन के साथ समाप्त हो गई। पूरी पांडव लीला रात में रेवाड़ी के पंचायत घर परिसर में हुई जबकि समापन शनिवार को दिन में आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर एक बड़े मैदान में हुआ। जिसे कुरूक्षेत्र का मैदान नाम दिया गया। पांडवों ने स्नान करने के बाद दोपहर करीब दो बजे पांडव खोली में पहुंचकर पांडवों के जीवन चरित्र से संबंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन करते हुए मौजूद लोगों को प्राचीन संस्कृति, परंपरा व एतिहासिक घटनाओं के दर्शन कराए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार


अर्जुन ने बकरी पर निशाना साधते हुए प्रतिकात्मक बांण चलाया इसी के साथ पांडवलीला का समापन हो गया। इस दौरान आतिशबाजी भी होती रही।
कार्यक्रम में जिपं उपाध्यक्ष कांता रावत, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, बलवंत सिंह नेगी, अनिल शाही, दिनेश जोशी आयोजन समिति अध्यक्ष मोहन सिंह, संयोजक गजेंद्र सिंह नेगी, व्यवस्थापक किसनानंद जोशी, बीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह महरा आदि तमाम लोग मौजूद थे। संचालन गजेंद्र नेगी ने किया। परंपरागत रंगवाली पिछौड़ा पहनी महिलाओं ने बसंती वस्त्र भेंट करने के साथ ही बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया l