ब्रेकिंग-नाबालिग युवक के साथ फरार बालिक युवती को नैनीताल पुलिस ने गुरुग्राम हरियाणा से किया बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

विगत दिनांक 09/12/2021 को स्थानीय लालकुआं निवासी द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर अपनी बालिक पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में तहरीर अंकित कराई गई थी।

प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में fir no 416/21, धारा 366 ipc की गुमशुदगी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के दिशा निर्देशन में बालिक युवती की सकुशल बरामदगी हेतु संभावित स्थानों में ढूंढ खोज की गई तथा बिहार,यूपी में दबिश के बाद जनपद की एसओजी टीम की मदद से युवती की मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर युवती को आज दिनांक 16/12/2021 दिन गुरुवार को गुरुग्राम, हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शातिर निकले बाइक चोर, CCTV ने खोली पोल, जानें मामला

युवती को भगाने वाले नाबालिक युवक को भी पुलिस हिरासत में लेकर आज किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, आरक्षी पवन गंगवार
(कोतवाली लालकुआं) सम्मिलित रहे।

Ad_RCHMCT