BREAKING-कॉर्बेट फॉल में नहाते समय दो छात्र डूबे,एक की मौत, दूसरे की खोजबीन जारी,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-कॉर्बेट फॉल में नहाते समय दो छात्र डूबे,एक का शव बरामद, दूसरे की खोजबीन जारी।।

रविवार को कॉर्बेट फॉल नयागांव कालाढूंगी से बन रेंजर अमित द्वावासाकोटी द्वारा सूचना दी गई कि कॉर्बेट फॉल में नहाते समय दो छात्र डूब गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

उक्तसूचना पर राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों व छात्रों की सहायता से एक छात्र रिकी मंडल उम्र 18 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाया गया

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त छात्र को मृत घोषित किया गया है तथा दूसरे छात्र को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों द्वारा दूसरे छात्र की काफी खोजबीन की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

परन्तु नहीं मिला ना वक्त होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी कल प्रातः पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा डूबे हुए दूसरे छात्र की तलाश पुनः की जाएगी।

Ad_RCHMCT