रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।  आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने 40 वाहिनी पीएसी पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता से जुड़े नवीनीकरण प्रमाण पत्र के मामले में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने हरिद्वार जिले में यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, मामले में गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी पुलिस विभाग में अफसर हैं। वहीं, मंगोलपुर स्थित सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश ने भी शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की। विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देहरादून रवाना किया।

जानकारी के अनुसार, स्कूल की मान्यता के लिए नवीनीकरण प्रमाण पत्र आवश्यक था। शिकायतकर्ता ने जब इसे जारी करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया, तो रिश्वत की मांग सामने आई। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने प्रारंभिक जांच की और आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रोशनाबाद स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

विजिलेंस ने बृजपाल सिंह राठौर को रोशनाबाद जिला मुख्यालय में दबोच लिया। वह वर्तमान में बहादराबाद में तैनात हैं। प्रधानाध्यापक मुकेश, जो ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) भी हैं, को मंगोलपुर श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  झूठी 112 कॉल ने कराया शर्मिंदा, पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई और लगाया जुर्माना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश बृजपाल सिंह राठौर के लिए काम करता था और उनके साथ मिलकर रिश्वतखोरी के धंधे में शामिल था। शिकायतकर्ता से उसने बिचौलिये के तौर पर रिश्वत की मांग की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT