शादी के दो दिन बाद ही लाखों के जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन, पुलिस की शरण में पहुंचा पति

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर क्षेत्र के अंतर्गत आमपड़ाव निवासी एक युवक की नवविवाहिता पत्नी शादी के 2 दिन बाद ही हरिद्वार बस अड्डे में दूल्हे और उसके परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित दूल्हे की ओर से कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोविंदनगर, थाना कटघर मुरादाबाद (यूपी) निवासी घनश्याम (34) पुत्र प्यारेलाल आमपड़ाव में अपनी बहन के यहां रहता है और ऑटो चलाता है। कुछ माह पूर्व परिजनों ने उसकी शादी के लिए हरिद्वार में एक बिचौलिए से बात की। बीते माह 17 मार्च को बिचौलिए ने उन्हें हरिद्वार बुलाया और लड़की दिखाने के बाद उसी दिन हरिद्वार तहसील में दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

शादी के बाद घनश्याम अपनी पत्नी पूजा को लेकर आमपड़ाव कोटद्वार पहुंचा। घनश्याम ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे यह विश्वास भी दिलाया कि वह घर संभालने वाली है और उसे कोई दिक्कत नहीं होने देगी। शादी के 2 दिन बाद ही 19 मार्च को पत्नी के कहने पर वह उसकी पत्नी, बहन और बहनोई मंसा देवी के दर्शन के लिए हरिद्वार गए।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

इस दौरान हरिद्वार बस अड्डे पर उसकी पत्नी ने अपनी मौसी से बात करने के लिए फोन लगाया और कुछ देर बाद ही बस अड्डे पर एक कार पहुंची और वह फोन पर बात करते हुए कार में सवार होकर फरार हो गई। घनश्याम ने बताया कि पूजा अपने साथ चांदी की तगड़ी, सोने का मांगटीका, चांदी की पायजेब, सोने की नथ, 15 हजार रुपए का नया मोबाइल फोन, नगदी आदि ले गई है। मामले में पीड़ित की बहन नीलम की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।

Ad_RCHMCT