भोजीपुरा से लाकर यहां बेच रहे थे स्मैक और पहुंच गई पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

बीती रात गश्त के दौरान बनभूलपुरा थाना पुलिस को इंदिरा नगर काबुल गेट के पास स्मैक तस्करी की सूचना मिली। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इस बीच पुलिस को देखकर स्मैक तस्कर भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों तस्करों को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 55.83 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र बशीरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा मल्लू जिम के सामने वार्ड नंबर 31 और शाहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र समी उद्दीन निवासी बड़ी रोड इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर के पास वार्ड नंबर 30 बताये हैं।

यह भी पढ़ें 👉   नव चयनित गन्ना पर्यवेक्षकों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे नियुक्ति

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह शौर्य गांव भोजीपुरा निवासी शमीम नामक सख्श से स्मैक सस्ते दामों में ले करके आते हैं और पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचने का काम करते हैं। इस आधार पर पुलिस ने शमीम को भी वांछित कर दिया है। पकड़े गये तस्करों में से रिजवान पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, अमनदीप सिंह, भूपेंद्र जेष्टा, मुन्ना सिंह शामिल रहे।