पाताल भुवनेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पाताल भुवनेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रेवलर बागेश्वर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कलना बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार इस्कान संतों का एक दल इन दिनों दिल्ली से पहाड़ घूमने आया था। शनिवार को बाबा बागनाथ के दर्शनों के बाद ये सभी पाताल भुवनेश्वर गुफा घूमने जा रहा थे। बताया गया है कि जैसे इनका ट्रैवलर वाहन बागेश्वर- कांडा मार्ग स्थित कलना बैंड के पास तो एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना के मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दिल्ली निवासी निकिता शर्मा पत्नी विकास, 32 वर्षीय आकांक्षा पत्नी रोशन का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। वहीं क‌ई अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali