गंगा तट पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने मांगी माफी, विपक्ष पर लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए बयान पर बढ़ते विवाद को देखते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जन भावनाओं की कद्र करते हुए माफी मांगने की बात कही है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष से अपील की है कि समाज को बांटने और दुष्प्रचार फैलाने का काम न किया जाए।

बजट सत्र के बाद मंत्री अग्रवाल ऋषिकेश के साई घाट पहुंचे और मां गंगा की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने अपनी एक टिप्पणी को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को खत्म करने की इच्छा जताते हुए माफी मांगने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

मंत्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और समाज में मतभेद फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह पहले ही बजट सत्र में अपनी गलती पर खेद प्रकट कर चुके हैं, बावजूद इसके विपक्ष उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तूफान से पहले ‘निर्विरोध’ की धमाकेदार लहर!

अग्रवाल ने कहा कि वह मां गंगा के बेटे हैं और उनका विश्वास है कि मां गंगा उन्हें न्याय दिलाएंगी। गंगा के तट पर पूजा अर्चना करते हुए, उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की कि वह न केवल उन्हें न्याय दिलाएंगी बल्कि दुष्प्रचार करने वालों का कल्याण भी करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा नदी में डूब रहे 13 श्रद्धालुओं का SDRF उत्तराखंड की डीप डाइविंग टीमों द्वारा किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू, वीडियो

मंत्री ने भावुक होते हुए अपनी पीड़ा मां गंगा के सामने रखी। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही वह चार बार के विधायक बने हैं और उनका विश्वास है कि मां गंगा ही उन्हें न्याय दिलाएंगी और उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को सही रास्ता दिखाएंगी।

Ad_RCHMCT