भाई को धक्का देकर गंगनहर में कूदे युवक की तलाश में चला अभियान

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। कलियर पुलिस ने जल पुलिस के साथ मिलकर गंगनहर में कूदे युवक को नाव द्वारा तलाश किया। लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

थाना प्रभारी कलियर जहांगीर अली ने बताया कि गत 14 मई को शोएब निवासी ग्राम माली थाना गागलहेडी सहारनपुर ने अपने भाई ओवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

इस बाबत जब गागलहेडी पुलिस शोएब को लेकर गंगनहर पुल पर पहुंची तो 16 मई को पुलिस अभिरक्षा में ही शोएब भी गंगनहर में कूद गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

तीन दिन पहले पुलिस ने गंगनहर से ओवेश के शव को तो बरामद कर लिया, मगर शोएब का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

Ad_RCHMCT