उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ खटीमा थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्राध्यापक एवं निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह रावत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार प्रोफेसर के खिलाफ खटीमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

उन पर ‘ उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास ‘ नामक किताब में थारू समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

इस मामले में थारू समाज की ओर से पिछले दिनों रुद्रपुर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया था।

इस मामले में कई एक शिकायती पत्र भी दिए गए थे। कार्रवाई करते हुए कोतवाली खटीमा पुलिस ने इस मामले में धारा 153-A/505(2)/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 3(1) (u) के तहत प्रोफेसर अजय रावत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Ad_RCHMCT