रा0इ0का0 सोली,सल्ट (अल्मोड़ा) में मनाया गया
परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम।।
गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज, सोली सल्ट में बोर्ड परीक्षार्थियों को “परीक्षा में तनाव से कैसे दूर रहें ? ” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें वक्ता शिक्षकों ने सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने से पहले तथा बाद में उत्पन्न होने वाले डर व तनाव पर किस प्रकार विजय पानी है,विस्तार से समझाया।
अध्यापक सुरेन्द्र सूरी ने परीक्षा कॉपी में अधिकतम अंक स्कोर करने,किसी भी प्रश्न को ना छोड़ने तथा यह मानना कि आने वाला प्रश्न-पत्र जो मैंने याद किया है वही आएगा।
अध्यापक अंचल कुमार ने पहले आने वाले प्रश्न को पहले करने, राजेश सिंह ने निबंध लिखने की सहज तकनीक, दीपिका चौहान ने बोर्ड परीक्षा को जीवन की परीक्षा ना समझने।
प्रेमलता ने कला विषय मे अपने रंग तथा ब्रश पर्याप्त मात्रा में ले जाना तथा हरिशंकर ममगई ने परीक्षा काल मे तनाव को दूर रखने के लिए ध्यान करना सिखाया।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक हरिशंकर ममगई ने किया।अंत में प्रधानाचार्य लोकेश श्रीवास्तव ने सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया जैसे हम उत्सव में प्रसन्न रहते हैं उसी प्रकार प्रसन्नचित रहें।
कार्यक्रम में मुस्तफा नाज़िम, मेहरबान पटवाल, पूरन बलोदी, हरीश सिंह, नीमा बजेठा आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।