सीएम मैदान में, पीएम अलर्ट पर! उत्तराखंड की जंग में केंद्र-राज्य एकजुट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हो रही भीषण बारिश और उससे उत्पन्न आपदा की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन से राज्य में राहत और बचाव कार्यों की गति तेज हुई है और प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री स्वयं देहरादून जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राहत सामग्री, सुरक्षित आश्रय, भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर

मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है, और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में पूरी तरह जुटे हुए हैं।

Ad_RCHMCT