मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण, मूल्यांकनकर्ताओं को दिए आवश्यक निर्देश।।

ख़बर शेयर करें -

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कुंवर सिंह रावत ने यहां विद्यालयों एवं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन एवं अंकेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं निर्धारित समयअंतर्गत मूल्यांकन कार्य को पूर्ण सजगता एवं गोपनीयता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में केंद्र पर इंटरमीडिएट का 71% एवं हाई स्कूल उत्तर पुस्तिकाओं का 74% मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी रामनगर कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी कार्य समयाअंतर्गत पूरे करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

इस दौरान केंद्र उप नियंत्रक जयप्रकाश नारायण सिंह,
पर्यवेक्षक सुरेंद्र प्रताप भारती , केंद्र प्रभारी डॉक्टर डॉ पंकज जैन, अजय कुमार धस्माना, केकेएस रौतेला, मानस शाह, मनोज कुमार पांडे, अनिल कुमार, सुरेश सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री रावत के भ्रमण के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भेंट कर शीघ्र ही जनपद एवं विकास खंड अधिकारियों के साथ संगठन पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत करवाने का अनुरोध किया जिस पर उनके द्वारा शीघ्र ही बैठक बुलाए जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

Ad_RCHMCT