पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

ख़बर शेयर करें -

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सीएम आवास पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके कार्यों को याद किया। कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में अटल जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय है। स्व.अटल वाजपेई सभी देशवासियों के लिए युगों-युगों तक प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे. पहली बार 1996 में वे 13 दिनों की अवधि के लिए पीएम बने। फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए वे पीएम बने। इसके बाद 1999 से 2004 तर पूर्ण कार्यकाल के लिए वे पीएम बने।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2014 में घोषणा की थी कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा। 2015 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali