उत्तराखंड- मानसून की विदाई के बाद भी बरसेंगे मेघ, देखें अपडेट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में 98 दिन सक्रियता के बाद मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अगले चार दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। इस साल राज्य में सामान्य 1163 एमएम बारिश के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक (1273 एमएम) बारिश हुई है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मॉनसून ने 27 जून को दस्तक दी थी और बुधवार को यह राज्य समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से विदा हो गया। पिछले वर्ष मॉनसून 24 जून को आया था और 6 अक्टूबर को विदा हुआ था। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

इस वर्ष सर्वाधिक बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई, जबकि महीनेवार बारिश के आंकड़े देखें तो सितंबर में सबसे ज्यादा 55 एमएम बारिश हुई। जून में सबसे कम 49 एमएम बारिश हुई, जबकि जुलाई में सामान्य से 20 प्रतिशत और अगस्त में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से अगले हफ्ते बुधवार तक हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 9 अक्टूबर तक फिर से बारिश की गतिविधियां लौट सकती हैं। देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर, हरिद्वार, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस प्रकार, भले ही मॉनसून की विदाई हो गई है, लेकिन बारिश की संभावनाएं मौसम को खुशनुमा बनाए रखेंगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali