सीएम धामी ने साझा की उपलब्धियां और भविष्य की योजना, रजत जयंती वर्ष में उत्साह का माहौल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अपने 25वें स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के विशेष सत्र में विधानसभा में प्रदेश के विकास और आने वाले वर्षों के रोडमैप पर चर्चा होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सत्र में सभी पक्षों की राय को शामिल किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड देश के अग्रणी और आदर्श राज्यों में से एक बन सके।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी नौकरी, अब नौ और शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। वहीं 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे। दोनों कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राज्यवासियों के लिए ये प्रेरक अवसर साबित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवेश का भंडाफोड़: कोविड के दौरान आई महिला ने बनवाए फर्जी आधार-पैन कार्ड

सीएम धामी ने कहा, “राज्य के 25 वर्षों की यात्रा हमारे लिए गौरव का अवसर है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का यह दौरा हमारे सभी प्रयासों को नई प्रेरणा देगा और उत्तराखंडवासियों में उत्साह बढ़ाएगा।”

Ad_RCHMCT