पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया ग्राउंड जीरो का दौरा

ख़बर शेयर करें -

  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे एक दिन पहले वे उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भी राहत कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने घोषित किये युवा मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री, इनको दी जिम्मेदारी

6 अगस्त को हुई भारी बारिश ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के कई गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिलाओं की मौत हो गई है और नेपाली मूल के पांच मजदूर लापता हैं। लापता मजदूरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

सबसे अधिक नुकसान पाबौ ब्लॉक के क्यार्द, कलुण, सेंजी और बुरांसी गांवों में हुआ है, जबकि थलीसैंण ब्लॉक के बांकुड़ा गांव में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। यहां कई घरों में मलबा भर गया है और सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास में मनाया करवा चौथ उत्सव

जिला पंचायत सदस्य भरत रावत ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगभग 12 घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नेशनल हाईवे सहित कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है। तेज बहाव के साथ आया मलबा न सिर्फ खेतों को बहा ले गया, बल्कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा रवैया, मचा हड़कंप

प्रशासन ने बताया कि आपदा से प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है, जहां उनके लिए भोजन, पेयजल और दवाओं की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमें लगातार गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता राशि, स्वास्थ्य सुविधा और आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार उपेक्षित न रह जाए।

Ad_RCHMCT