बुधवार को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, ये है कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 नवंबर (बुधवार) को हल्द्वानी का एक दिवसीय दौरा करेंगे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में भाग लेना है।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडल जिला बनने की तैयारी: चौक-चौराहों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सीएम धामी अपराह्न 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे एमबी इंटर कॉलेज, हल्द्वानी, नैनीताल के लिए रवाना होंगे, जहाँ अपराह्न 3:00 बजे मेले में शिरकत करेंगे। मेले के बाद मुख्यमंत्री 4:10 बजे एमबी इंटर कॉलेज से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एसआईआर से पहले वोट बनवाएं या नाम सुधारें, जानिए पूरी प्रक्रिया

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जनता से अनुरोध किया गया है कि वे सुविधा के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें।

Ad_RCHMCT