पहाड़ों में कम होगी ठंड, मैदानों में बढ़ेगी हल्की गर्मी – जानिए मौसम का हाल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। दिनभर खिली तेज धूप के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर कुछ कम रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की गर्मी लोगों को महसूस होगी। इसी वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़कर 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का  बदला मिजाज, चार जिलों में बारिश का अलर्ट

अन्य जिलों में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला। दिनभर खिली धूप के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास ही बना रहा।

Ad_RCHMCT