नैनीताल में विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। कार्निवाल का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या और एडीएम विवेक रॉय ने हरी झंडी दिखाकर तल्लीताल डाट से किया, जहां से संस्कृति दलों की झांकियों को मल्लीताल के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम में माल रोड पर अमरोहा से आए सिख समुदाय ने गतका की प्रस्तुति दी, जबकि धारचूला और मुनस्यारी से आए रंग और जौहर समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में लोक संस्कृति से रूबरू कराए। आर्मी बैंड, पुलिस बैंड और कई स्कूली बैंडों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। खास आकर्षण था उत्तराखंड की प्रसिद्ध ‘लाखिया भूत’ की प्रस्तुति, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्निवाल में लोक गीत, रंगारंग झांकियां, फूड फेस्टिवल और नुक्कड़ नाटकों के जरिए उत्तराखंड की विविध संस्कृति का प्रदर्शन किया गया। नौकायन को बढ़ावा देने के लिए सेलिंग रिगाटा का आयोजन किया गया, जबकि सायं में तल्लीताल बोट स्टैंड, नैनादेवी मंदिर और बोट हाउस क्लब से दीपदान किया गया। हनुमानगढ़ी में विंटर लाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक परेश वर्मा, लोक गायिका खुशी जोशी, नीरज मिश्रा और राकेश खानवाल के साथ-साथ परमिश वर्मा और चारु सेमवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। पर्यटकों ने पूरे कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया और नैनीताल की रंगीन संस्कृति का आनंद लिया।




