अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी,ये मिलेगा लाभ

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस नए लाइसेंस से मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा और जिला अस्पताल पर भी बोझ कम होगा, जो अब तक मेडिकल कॉलेज को ब्लड उपलब्ध करवा रहा था। इससे रोगियों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें समय पर रक्त प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

विशेष रूप से, डेंगू के रोगियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे द्वारा इस परियोजना के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। उनके द्वारा राज्य के उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई और दिल्ली में भारत के औषधि महानियंत्रक, डॉक्टर राजीव रघुवंशी से भी संपर्क किया, साथ ही इस मामले को पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

जिसके बाद इस कार्य में सफलता प्राप्त हुई है। कल ब्लड बैंक का उद्घाटन है, और इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्हे कॉलेज प्रशासन द्वारा बुलाया गया है।


इस उपलब्धि के लिए उन्होने उन सभी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस प्रक्रिया में उनकी सहायता की और उन्हे इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में सहयोग दिया। यह ब्लड बैंक न केवल मेडिकल कॉलेज बल्कि पूरे समुदाय के स्वास्थ्य में एक नया युग लेकर आएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali