इंस्टाग्राम के माध्यम से झांसा देकर युवती से किया दुराचार,धमकी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-बिजनौर जिले के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से नगर की एक युवती से दोस्ती गांठ कर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) डंपर की चपेट मे आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

पीड़िता के पिता की ओर से कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला बिजनौर के नहटौर धामपुर निवासी स्व. नफीस अहमद के पुत्र मौ. जोहेब उर्फ फैज द्वारा उसकी पुत्री से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती करके उसे शादी का झांसा दिया गया।

विवाह का झांसा देते हुए युवक ने उसकी पुत्री के साथ शारीरिक सम्बंध बनाकर उसके अश्लील फोटो भी खींचकर रख लिए। बाद में फैज ने यह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसकी पुत्री से चार लाख रुपए भी ले लिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिरा, तीन युवकों की मौत

इतना ही नहीं इस घटनाक्रम के बारे में किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी फैज के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।