दीजिए बधाई-इन दो छात्राओं ने योगासन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की दो छात्राओं ने जिला योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

जिला योगासन प्रतियोगिता 2024 में (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) की दो छात्राओं ने (खिलाड़ियों ने) शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया।

(सब जूनियर) महिला वर्ग में (आर्टिस्टिक योगासन युगल )में (मानस पब्लिक स्कूल) की (कक्षा 8 की छात्रा अवनि बिष्ट एवं अनु कुमारी कक्षा 8 की छात्रा) ने युगल में संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक जीत कर अपना राज्य योगासन प्रतियोगिता हेतु अपना चयन पक्का किया खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।


योग प्रशिक्षक श्री अन्नत बिष्ट एवं खिलाड़ियों की मेहनत का यह नतीजा है इस अच्छे परिणाम के लिए मानस पब्लिक स्कूल के (प्रबंधक एवं ताइक्वांडो  मुख्य कोच,योग प्रशिक्षण) कमल कुमार बिष्ट ने विजेता  खिलाड़ियों और (योग, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अन्नत बिष्ट )को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने की आशा व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग को विज्ञान वर्ग में मिले 157 अतिथि प्रवक्ता

बताते चलें कि विगत दिनों दिनांक 3 और 4 अगस्त ‌2024 को (मानस पब्लिक स्कूल )में (चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2024) का आयोजन (अल्मोड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के द्वारा आयोजित( उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के तत्वाधान में संपन्न हुई थी। उक्त प्रतियोगिता में (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा)की  छात्राओं ने प्रति भाग कर स्वर्ण पदक हासिल कर अपना चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला कीड़ा अधिकारी हल्द्वानी एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक श्री सुरेश चंद्र  पांडेय, श्री कुंदन लटवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी श्री कैलाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री हरीश कनवाल, ग्राम प्रधान श्री कुंदन कुमार बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष हवलबाग अल्मोड़ा विधायक अल्मोड़ा ,श्री मनोज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी , एवं उप जिला अधिकारी श्री अरूण बंग्याल अल्मोड़ा, श्री रमेश चन्द्र बहुगुणा ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री रघुनाथ सिंह चौहान ,पूर्व विधायक अल्मोड़ा श्रीमती राधा बिष्ट ,अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी श्री रवि रौतेला महासचिव, 

यह भी पढ़ें 👉  निर्धारित अवधि में दी जाए आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शों को स्वीकृतिः अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा श्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व राज्य दर्जा मंत्री उत्तराखंड ,जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, श्री गिरीश गोस्वामी, केंद्रीय महासचिव क्रांति जनता दल श्री राजेंद्र तिवारी, सभासद नगर पालिका अल्मोड़ा ,श्री प्रकाश चंद जोशी निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका अल्मोड़ा ,श्री अश्विनी नेगी, उपसचिव व्यापार मंडल अल्मोड़ा, श्री दिगंबर फ्लोरिया अध्यापक, श्री महेंद्र सिंह मेहरा (प्रधानाचार्य चितई इंटर कॉलेज अल्मोड़ा), श्री जसोद सिंह बिष्ट (प्रभारी पतंजलि उत्तराखंड), श्री रूप सिंह बिष्ट (प्रभारी पतंजलि जिला अल्मोड़ा), श्री प्रेम प्रकाश पांडे (निर्देशक योग एवं योगनिलेनियम अल्मोड़ा),

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

श्री जगमोहन सिंह गैड़ा (योग प्रशिक्षक अल्मोड़ा), श्री यशपाल भट्ट कराटे कोच प्रशिक्षक (विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा शिक्षक), जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री दीपक वर्मा अध्यापक ,श्री गिरीश मल्होत्रा, श्रीमती नीमा नगर कोटी ,श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री रणजीत सिंह भंडारी ,सहित अभिभावक गण, खेल प्रेमियों आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali