चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफा देने के साथ ही तय हो गया है कि सीएम धाम चम्पावत से चुनाव लड़ेंगे। उनकी सीट तय होते ही अब कांग्रेस ने भी मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी को खटीमा की जनता ने जिस तरह से सबक सिखाया है। उसी तरह से चम्पावत में भी पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में अपने कार्यों की वजह से नहीं आई बल्कि झूठ, फरेब और तुष्टिकरण की राजनीति कर सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा है कि हम चंपावत में भी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कहा कि चम्पावत की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस ने उप चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कांग्रेस वहां किसको मैदान में उतारती है। क्या फिर से हेमेश खर्कवाल पर ही दांव लगाती है या कोई नया चेहरा मैदान में उतारती है।