कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए वचन पत्र हुआ जारी, ये किये वायदे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र नाम दिया है। सोमवार, 20 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने इस वचन पत्र को जारी किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, और देहरादून के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल भी उपस्थित थे।

हरीश रावत का बीजेपी पर हमला: वचन पत्र जारी करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद देहरादून की हालत बदहाल बनी रही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान देहरादून में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन योजनाओं को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों में चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक लाने वाली छात्रा भूमिका जलाल को किया सम्मानित…….

कांग्रेस का वचन पत्र: प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र लोगों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पानी, सुरक्षा और मलिन बस्ती वासियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के रूप में रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार कांग्रेस नगर निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल करेगी।

हरक सिंह रावत ने क्या कहा: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस ने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें चुनाव जीतने के बाद पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में प्रचार किया है और उन्हें जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। हरक सिंह ने बीजेपी द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर किए गए खर्चों को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दिया और कहा कि इस पैसे से देहरादून के जलभराव जैसी समस्याएं हल नहीं हो पाई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों में चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक लाने वाली छात्रा भूमिका जलाल को किया सम्मानित…….

हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि दिवंगत एनडी तिवारी सरकार के समय में किए गए कार्यों को बीजेपी सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने वचन दिया कि कांग्रेस सरकार बनने पर मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाएगा। साथ ही, हरक सिंह ने निकाय चुनाव को कांग्रेस के लिए ‘सेमीफाइनल’ बताया और दावा किया कि यदि कांग्रेस देहरादून में मेयर पद जीतती है, तो इसका प्रभाव दिल्ली तक महसूस होगा।

कांग्रेस का 26 सूत्रीय संकल्प: गुरदीप सिंह सप्पल ने बताया कि कांग्रेस ने वचन पत्र में 26 सूत्रीय संकल्प लिए हैं, जिनमें शहरी विकास, सामाजिक सुरक्षा, और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर शहरी बजट को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा किया जाएगा, जो कि बीजेपी सरकार के 6 करोड़ के बजट से कहीं अधिक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों में चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक लाने वाली छात्रा भूमिका जलाल को किया सम्मानित…….

निकाय चुनाव की गहमागहमी: 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों के प्रत्याशी इस चुनावी दौर में पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं। दोनों प्रमुख दलों के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल में गरमी बढ़ गई है। इस चुनावी संघर्ष में हर पार्टी अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है।