कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखी करण कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर: वन्य प्राणी सप्ताह के पांचवें दिन रविवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सभागार में कॉर्बेट प्रशासन और वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर (WWF) ने मीडिया कर्मियों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की। इस बैठक में प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने मानव-वन्यजीव संघर्षों पर मीडिया रिपोर्टिंग की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। WWF ने जोर दिया कि सनसनीखेज और उत्तेजनापूर्ण खबरों से बचना चाहिए।

रामनगर का मीडिया जनमत को प्रभावित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मानव-वन्यजीव संघर्ष के समय निष्पक्ष रिपोर्टिंग करना किसी प्रजाति के संरक्षण और मानव जीवन की रक्षा का एक आवश्यक घटक है। मीडिया का संरक्षण के आवश्यक पहलुओं क प्रति संवेदनशील बनाने क लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड वन विभाग ने WWF के सहयोग से आयोजीत इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया के 34 पत्रकारों क साथ वन अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ० साकेत बडोला ने कहा, ‘मीडिया ने कॉर्बेट में मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व को आग बढ़ाने में बहुत महत्वपूण भूमिका निभाई है। यह एक रिफ्रेशर बैठक थी ताकि मीडिया और संरक्षण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इस बैठक का उद्देश्य संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना और वन्यजीव संरक्षण के लिए एक सकारात्मक ढांचा आगे बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने घोषित किये युवा मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री, इनको दी जिम्मेदारी

” अनिल कुमार सिंह, टीम लीडर, तराई आर्क लैंडस्केप, WWF & इंडिया ने कहा, “मानव-वन्यजीव संघर्ष एक प्रमुख संरक्षण चुनौती है। मीडिया ने इन मुद्दों को उजागर करने और स्थानीय समुदायों सहित हितधारकों को संवेदनशील बनाने में अहम भूमिका निभाई है, जिससे मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व की दिशा में प्रयासों को बल मिला है। सुश्री नेहा सिन्हा, हेड, कंजरवेशन पार्टनरशिप्स, WWF & इंडिया ने कहा, “मीडिया के पास शांति की संस्कृति बनाने और यह दिखाने की अपारशक्ति है कि जंगली जानवरों के आस-पास सही व्यवहार क्या होना चाहिए।

जलवाय परिवर्तन और बढ़ती वर्षा के समय संघर्ष की घटनाएँ बढ़ सकती हैं। मैं मीडिया से आग्रह करती हूँ कि वे समाधान-उन्मुख कहानिया लिखें। रामनगर दुनिया को यह दिखा सकता है कि जंगली जानवरों के साथ कैसे सह-अस्तित्व में जिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन का बड़ा एक्शन- ब्लॉक प्रमुख सस्पेंड, गरमाई सियासत

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नीरज सती, गोविंद पाटनी, गणेश रावत, सलीम मलिक, विनोद पपनै, खुशाल रावत, नितेश जोशी, नाजिम सलमान, उधमसिंह राठौर, रागिब खान, कैलाश सुयाल, मौ. उस्मान, चंचल गोला, शब्बू खान, रवि रावत, मयंक मैनाली, दानिश खान के साथ अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, ललित आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म यूनिट, कार्बेट टाइगर रिजर्व, प्रमोद चन्द्र सत्यावली, वन आरक्षी एवं स्टाफ भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT