कॉर्बेट टाइगर्स टीम बनी” समर कप” की चैम्पियन।।
शुक्रवार को रामनगर विकास खण्ड में चल रहे समर कप का फाइनल के साथ समापन हो गया, जिसमें कॉर्बेट टाइगर्स टीम बनी” समर कप” की चैम्पियन।
कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” में फाइनल मुकाबला कॉर्बेट राइडर्स व कॉर्बेट टाइगर्स के मध्य खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 95 रनों का स्कोर बनाया जिसमें कप्तान तौक़ीर ने शानदार बैटिंग करते हुए 25 व हरीश बंटी ने 23 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टाइगर्स की ओर से शिवम रावत , आशीष व प्रेमदीप भंडारी ने 2-2 विकेट विकेट प्राप्त किये।
96 रनों के लक्ष्य को कॉर्बेट टाइगर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया ,जिसमें अर्श कुमार टम्टा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली कॉर्बेट राइडर्स की ओर से तौक़ीर ने 2 व ज़ुबैर , गौरव ,अमन पाठक ने 1-1 ने विकेट प्राप्त किये, इस प्रकार 5 विकेट से इस मैच को जीतकर कॉर्बेट टाइगर्स समर कप की चैम्पियन बनी ,अर्श कुमार टम्टा इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
अनस अकरम व मयंक जोशी अंपायर रहे व अंशुमन आर्या स्कोरर रहे। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन कॉर्बेट क्लब के संस्थापक नवीन चन्द्र जोशी द्वारा किया गया, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रोहित मेहता, बेस्ट बैट्समैन शिवम रावत, बेस्ट बॉलर मयंक जोशी, बेस्ट फील्डर अनस अकरम, बेस्ट विकेट कीपर अर्श कुमार टम्टा, इमर्जिंग प्लेयर सुब्हान अकरम, सिक्सर किंग शिवम रावत रहे।
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल व अहाना रिसॉर्ट के एच०आर० अनुज सचदेवा और पूर्व प्रधान तालिब हुसैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इमरान हुसैन, यूनुस अंसारी, मनोज कुमार, संजय टम्टा, शकील अहमद, सभासद राजा सलमानी, नदीम अख्तर, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मो०इसरार अंसारी ने किया, सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से अपील की कि वह नशे से दूर रहें ओर सभ्य समाज में अपना योगदान दे।