रूड़की। गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने गन्ने के खेत में गौकशी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से एक जीवित गाय और गौकशी करने के उपकरण बरामद किये हैं।
उक्त मामला थाना झबरेडा अन्तर्गत गांव अकबरपुर झोझा का है। घटना की बाबत गौवंश संरक्षण स्क्वायड प्रभारी आशीष कुमार को गांव के एक खेत में गौकशी की सूचना मिली।
इस सूचना पर स्क्वायड के कर्मचारियों ने मौके पर छापा मारा। स्क्वायड ने गौकशी कर रहे मुरसलीन निवासी गांव बुक्कनपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके 3 साथी फरार होने में कामयाब रहे।