सिंचाई गूल में पड़ा मिला शव, शिनाख्ति के प्रयास में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामपुर रोड में सिंचाई गूल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस शव के शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस को बड़ी सफलताः 5 साल से फरार पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार टीपीनगर चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड, फूलचौड़ इंटर कॉलेज के पास गुरूवार को आस-पास के लोगों को अज्ञात शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को गूल से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे

पुलिस ने मौजूद लोगों से शव की ‌शिनाख्त करने को कहा, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। इस पर शव को पंचनामा भर मोर्चरी भिजवा दिया गया। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शव बहकर आया होगा। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।