जानलेवा सेल्फी: हादसे के बाद बोगी पर सेल्फी ले रहा किशोर जिंदा जला

ख़बर शेयर करें -

नालंदा (बिहार)।  कॉर्बेट हलचल
बिहार के एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम सेल्फी की लत ने एक किशोर की जान ले ली। इस स्टेशन पर एक मालगाड़ी की  12 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 8 बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान कुछ बोगी के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहा एक किशोर ट्रैक के ऊपर लगे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। करंट के बाद आग लगने से वह जिंदा जल गया।
लाइव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तार के संपर्क में आने से आग लगती है और फिर तेज आवाज आती है। किशोर की पहचान गांव कोसियावा निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। सूरज कुमारअभी पढ़ाई कर रहा था।

ट्रेन हादसे के बाद वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सेल्फी लेने गया था. करंट की चपेट में आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान भागने की कोशिश में कई लोग गिर कर जख्मी हो गए. भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने मालगाड़ी पर चढ़कर किशोर के शव को बाहर निकाला.

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. एकंगरसराय एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी. कुछ लोग मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. एक किशोर की मौत हो गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali