देहरादून-(बड़ी खबर) विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-9 तक खोलने के सम्बन्ध में आया नया आदेश,इस दिन से खुलेंगे स्कूल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-(बड़ी खबर) विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा 1 से कक्षा-9 तक खोलने के सम्बन्ध में आया नया आदेश,इस दिन से खुलेंगे स्कूल।।

विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा 1 से कक्षा-9 तक खोलने के सम्बन्ध में।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 948 / USDMA/792 (2020), दिनांक 31 जनवरी, 2022 में निम्नानुसार बिन्दु संख्या-12 में संशोधन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!
  1. राज्य में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे।
  2. राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक की कक्षाएं भौतिक रूप से (Physical Classes ) दिनांक 07 फरवरी, 2022 से आरम्भ होंगी। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी किया जायेगा।
यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

उक्त आदेश दिनांक 07 फरवरी, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी होंगे एवं शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।

Ad_RCHMCT